IPL 2022: मिलर 100 छक्के लगाने वाले 27वें बल्लेबाज बने
गुजरात टाइटन्स के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल के इतिहास में 100 छक्के लगाने वाले 27वें बल्लेबाज बन गए हैं। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल सीजन 2022 के 35वें मैच में मिलर ने यह उपलब्धि हासिल की।
गुजरात टाइटन्स के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल के इतिहास में 100 छक्के लगाने वाले 27वें बल्लेबाज बन गए हैं। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल सीजन 2022 के 35वें मैच में मिलर ने यह उपलब्धि हासिल की।
मैच के 12वें ओवर में मिलर ने सुनील नरेन की गेंद पर छक्का लगाकर आईपीएल में 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया। डेविड मिलर के नाम आईपीएल में अब 101 छक्के हो गए हैं। दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।
गेल ने आईपीएल में 357 छक्के लगाए हैं। इसके बाद एबी डिविलियर्स 239 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर पर हैं। जबकि रोहित शर्मा 233, एमएस धोनी 223 और कीरोन पोलार्ड के नाम 221 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।
केकेआर के खिलाफ मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 67 रन की शानदार पारी खेली।
इसके अलावा मिलर ने 27, ऋद्धिमान साहा ने 25 रन रन बनाए। वहीं केकेआर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आंद्रे रसेल ने अपने एक ओवर में ही 4 विकेट झटके। इसके अलावा टीम साउदी ने 3, उमेश यादव और शिवम मावी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।