IPL 2022: आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी भिडंत

आईपीएल 2022 सीजन-15 में आज राजस्थानॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आज अपना-अपना पहला मैच आज शाम 7:30 बजे खेलेगी। दोनों ही टीमें इस सीजन का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी।

आईपीएल 2022 सीजन-15 में आज राजस्थानॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आज अपना-अपना पहला मैच आज शाम 7:30 बजे खेलेगी। दोनों ही टीमें इस सीजन का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने इस मेगा ऑक्शन कुछ ऐसे खिलाड़ी खरीदे हैं, जो टीम के बॉलिंग अटैक को धांसू बनाते हैं, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मेगा ऑक्शन में कुछ दमदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

दोनों टीमों में इस काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। राजस्थान की तरफ से स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा आर अश्विन और युजवेंद्र चहल के कंधों पर रहेगा। टीम की कमान संजू सैंसन के हाथों में है और उनका पिछला सीजन भी अच्छा रहा अब देखने वाली बात होगी कि किस तरह से वे अपनी टीम का तालमेल मिलाते है।

बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, मार्को जैनसेन, उमरान मलिक और टी. नटराजन के तौर पर बेस्ट पेस अटैक है। अब देखना होगा कि ये चारों तेज गेंदबाज कैसे राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग ऑर्डर पर लगाम लगाते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है.....

राजस्थान रॉयल्सः कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

सनराइजर्स हैदराबादः कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जैनसेन, उमरान मलिक, टी. नटराजन।

Topics

calender
29 March 2022, 03:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो