आईपीएल 2022 सीजन-15 में रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में आरसीबी की टीम 205 रन बनाकर भी हार गई। वहीं इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। इस मैच में विराट ने 29 गेंदो में 41 रनों की नाबाद पारी खेली।
41 रनों की पारी के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। विराट अब टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए। विराट ने 327 मैचों में 10,314 रन बना लिए है। इसके साथ उन्होंने डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया है। वार्नर के 313 मैचों में कुल 10,308 रन है।
बात अगर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करे तो सबसे पहले क्रिस गेल का नाम आता है। क्रिस गेल के नाम 14,562 रन है। भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अभी भी सबसे आगे हैं। इसके अलावा शीर्ष पांच में भी उनके अलावा कोई अन्य भारतीय शामिल नहीं है। First Updated : Monday, 28 March 2022