IPL 2022: SRH की धीमी ओवर गति के लिये विलियमसन पर लगा जुर्माना

आईपीएल 2022 सीजन-15 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने हैदराबाद पर 61 रनों से जीत दर्ज की। वहीं इस मैच में धीमी ओवर गति रखने के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

calender

आईपीएल 2022 सीजन-15 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने हैदराबाद पर 61 रनों से जीत दर्ज की। वहीं इस मैच में धीमी ओवर गति रखने के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा, सनराइजर्स हैदराबाद पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के लिये जुर्माना लगाया गया है।

इसमें कहा गया है,न्यूनतम ओवर दर से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का यह इस सत्र में पहला अपराध है, इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

बता दे, सीजन-15 का यह दोनों टीमों का पहला-पहला मैच था। इस मैच को जीत के बाद राजस्थान की टीम नेट रनरेट के हिसाब से प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच चुकी है। First Updated : Wednesday, 30 March 2022

Topics :