क्या अब कोच राहुल द्रविड़ की कुर्सी पर मंडरा रहा है खतरा?
राहुल द्रविड की कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब राहुल द्रविड के रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा कर सकता हैं लेकिन इसको लेकर बोर्ड अभी कोी जल्दबाजी नहीं करना चाह रहा है।
गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से मिली हार के बाद अब कोच राहुल द्रविड और कप्तान रोहित शर्मा पर भी सवाल उठने लगे हैं। सेमीफाइनल में भारत को बहुत हार से सामना करना पड़ा इस मैच में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने ही भारत से जीत छीन ली। इस मैच में मिली हार के बाद कई खिलाड़ियों पर भी सवाल उठ रहें हैं। जहां तक गेंदबाजी की बात करें तो सेमीफाइनल में कोई भी गेंदबाज ना तो रन रोक पाया और ना ही विकेट ले पाया।
जो काम अपनी कप्तानी में विराट कोहली और उस समय टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री नहीं कर पाए वहीं हाल अब टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड और कप्तान रोहित शर्मा का भी हो रहा हैं। जिसके बाद अब राहुल द्रविड की कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब राहुल द्रविड के रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा कर सकता हैं लेकिन इसको लेकर बोर्ड अभी कोी जल्दबाजी नहीं करना चाह रहा है।
हालांकि आने वाली कुछ सीरीज के बाद जरुर बोर्ड ऐसा कर सकता है। जिसको लेकर अब द्रविड को सेमीफाइनल में मिली हार को भुलाकर टीम को और ज्यादा सुधारने पर ध्यान देना होगा। जबसे राहुल द्रविड टीम के हेड कोच बने है भारत का प्रदर्शन बड़े टूर्नामेंट में ज्यादा खास नहीं रहा है और ना ही टीम फाइनल तक पहुंच पाई हैं।
चाहें बात एशिया कप 2022 की करें या टी20 विश्व कप 2022 की। राहुल को बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज तक का समय दिया है अगर तब तक टीम के प्रदर्शन में बेहतर सुधार नहीं हुआ तो फिर उसके बाद बोर्ड राहुल द्रविड को लेकर कड़े फैसले ले सकता हैं।
और पढें.............
IND vs ENG: सेमीफाइनल में मिली हार को नहीं पचा पा रहें कोहली, पहला रिेएक्शन आया सामने