अंतिम गेंद पर रन लेने दौड़े केन विलियमसन, भारतीय फैंस और न्यूजीलैंड दोनों की थमी सांसे, वायरल हुआ वीडियो
सोमवार 13 मार्च को खत्म हुआ श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच फैंस काफी लंबे समय तक याद रखेंगे। बता दें कि इस टेस्ट मैच की चर्चा संपूर्ण क्रिकेट जगत में हैं। वहीं संपूर्ण क्रिकेट जगत का यह मानना है कि इस मैच के रोमांच ने बता दिया है कि आखिर क्यों टेस्ट प्रारूप ही असली क्रिकेट है
सोमवार 13 मार्च को खत्म हुआ श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच फैंस काफी लंबे समय तक याद रखेंगे। बता दें कि इस टेस्ट मैच की चर्चा संपूर्ण क्रिकेट जगत में हैं। वहीं संपूर्ण क्रिकेट जगत का यह मानना है कि इस मैच के रोमांच ने बता दिया है कि आखिर क्यों टेस्ट प्रारूप ही असली क्रिकेट है। कीवी टीम ने क्राइस्टचर्च क्रिकेट स्टेडियम में अंतिम गेंद पर श्रीलंका को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी।
न्यूजीलैंड की टीम ने इसी के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है। कीवी टीम को जीत दिलाने में पूर्व कप्तान केन विलियमसन (121*) ने बेहद अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में कुल 355 रन बनाए थे।
जिसके जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में कुल 373 रन बनाए और श्रीलंका पर पहली पारी के आधार पर 18 रन की बढ़त हासिल की। वहीं श्रीलंका ने दूसरी पारी में 302 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम के सामने कुल 285 रनों का लक्ष्य रखा। कीवी टीम ने अंतिम गेंद पर 8 विकेट विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन का वायरल हुआ वीडियो -
बता दें कि इस मुकाबले में रोमांच की सारी हदें बेशक पार हुई, लेकिन एक पल ऐसा आया जब कीवी टीम के साथ- साथ भारतीय क्रिकेट फैंस की भी सांसें थम गई थी। यह पल मैच की अंतिम गेंद का ही है। गेंदबाज असित फर्नांडो ने अंतिम गेंद शॉर्ट लेंथ की लेग स्टंप के बाहर डाली, उस गेंद पर केन विलियमसन शॉट खेलने से चूक गए।
हालांकि केन विलियमसन रन लेने के लिए दौड़ पड़े। तभी विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने थ्रो फेंका, लेकिन स्ट्राइकर्स छोर पर नील वेगनर क्रीज में सकुशल पहले ही पहुंच चुके थे। तभी फर्नांडो ने गेंद अपने हाथ में पकड़ी और नॉन- स्ट्राइकर्स छोर पर एकदम सटीक थ्रो मारा। श्रीलंका की टीम ने पूरे जोश के साथ रन आउट की अपील की जिस पर मैदानी अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया।
What a Test match, What a win for NZ, Incredible.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 13, 2023
Kane Williamson - The Hero, The Star! pic.twitter.com/CgmTQxlZgI
रीप्ले में यह दिखा कि जब गेंद स्टंप पर लगी थी, तब तक केन विलियमसन का बल्ला पूरी तरह क्रीज के अंदर पहुंच गया था। इस पल का वीडियो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लेकिन तब न्यूजीलैंड और भारतीय फैंस की सांसें भी पूरी तरह से थम चुकी थीं।
न्यूजीलैंड ने भारत को पहुंचाया WTC के फाइनल में -
बता दें कि इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पहली विजेता टीम न्यूजीलैंड फाइनल में नहीं पहुंच सकी है, लेकिन न्यूजीलैंड ने रोमांच से भरे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से पटकनी देकर भारत को WTC के फाइनल में प्रवेश दिला दिया है।
श्रीलंकाई टीम के फाइनल में पहुंचने की एकमात्र उम्मीद यह थी कि श्रीलंका को न्यूजीलैंड का 2- 0 से सूपड़ा साफ करना होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वहीं अगर भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट मैच हार भी जाती है तो भी उसका फाइनल में प्रवेश तय हो चूका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में जारी चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है।