कार्तिक मयप्पन ने लगाई टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के स्पिनर और भारतीय मूल के कार्तिक मयप्पन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा हासिल किया है।

calender

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के स्पिनर और भारतीय मूल के कार्तिक मयप्पन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा हासिल किया है।

कार्तिक मयप्पन ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-ए के क्वालीफायर मुकाबले में तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक लगाई है।

बता दें कि इसके बाद मयप्पन टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। तमिलनाडु के चेन्नई में पैदा हुए 22 वर्षीय युवा स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका की पारी के 15वें ओवर में यह हैट्रिक लगाई है। उन्होंने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजापक्षा, पांचवी गेंद पर चरिथ असलंका और आखिरी गेंद पर कप्तान दासून शानका आउट कर इतिहास रच दिया है।

इस मैच में कार्तिय मयप्पन ने अपने चार ओवर में केवल 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए है। इसके बाद मयप्पन एसोसिएट्स नेशंस के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए है, जिन्होंने मेंस वर्ल्ड कप टी-20 इंटरनेशनल और वनडे में हैट्रिक लगाई है। First Updated : Tuesday, 18 October 2022