भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते है। काफी समय से मीडिया में खबरे आ रही थी कि ये दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले है जिसका इंतजार इन दोनों के फैंस को भी था। जिसके बाद अब ये दोनों अपनी शादी को लेकर फैंस को बड़ी खुशखबरी देने वाले है। जानकारी के मुताबिक राहुल और अथिया की शादी की तारीख फिक्स हो गई है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इन दोनों की शादी की रस्में 21 जनवरी से शुरू हो जाएंगी और 23 जनवरी को ये दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी खंडाला में होने वाली है। फैंस को इनकी शादी का पिछले काफी समय से इंतजार था जो अब खत्म होने वाला है। 21 जनवरी से राहुल और अथिया की मेहंदी और बाकी की रस्मे शुरू हो जाएंगी। बता दें, खास मौके पर अक्सर इन दोनों को एक-साथ देखा जाता है क्रिकेट मैदान से दूर होने के बाद राहुल अक्सर अथिया के साथ अपना समय बिताते है।
दोनों की जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद आती है। बता दें, जिस दौरान राहुल की शादी होगी उस दौरान भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। शादी के चलते राहुल टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे। राहुल और अथिया की शादी में दोनों के परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे। फिल्मी जगत के कई बड़े सितारें जैसे अक्षय कुमार, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, सलमान खान, अजय देवगन और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारें इन दोनों की शादी में शामिल होंगे।
इसके अलावा क्रिकेट जगत से महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या और अन्य खिलाड़ी शामिल होंगे। बता दे, राहुल-अथिया साल 2019 से एक-दूसरे को डेट करते आ रहे है साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते ये शादी नहीं कर पाए थे लेकिन अब वह शुभ घड़ी आ गई है कि जब ये दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के होने वाले है। First Updated : Sunday, 15 January 2023