नेट्स पर विराट कोहली से हुई बात के बाद बदला केएल राहुल का गेम
मैच से पहले नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान की राहुल और विराट कोहली की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रही थी। जिसमें विराट कोहली, राहुल को बल्लेबाजी टिप्स देते हुए दिखाई दे रहें थे। वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने विराट साथ हुई बात के बारे में बताया
T20 World Cup 2022: बुधवार को टी20 विश्व कप 2022 में रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली हैं। पिछले तीन मैचों से फ्लॉप चल रहें केएल राहुल ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। इस मैच में राहुल ने 50 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी से राहुल ने आलोचकों का मुंह भी बंद किया है। लगातार फ्लॉप होने के चलते केएल राहुल को काफी ट्रोल भी किया जा रहा था।
वहीं इस मैच से पहले नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान की राहुल और विराट कोहली की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रही थी। जिसमें विराट कोहली, राहुल को बल्लेबाजी टिप्स देते हुए दिखाई दे रहें थे। वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने विराट साथ हुई बात के बारे में बताया कि, 'विराट मुझे ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में बैटिंग के बारे में बता रहे थे। वह मुझे बता रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया में पहले भी टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, लेकिन इस बार की कंडीशन बिल्कुल अलग है। इस बार यहां पर खेलना पहले से ज्यादा चैलेंजिंग है।'
जिसके बाद इस बात की काफी चर्चा भी हो रही हैं कि सच में विराट से बात करने के बाद केएल राहुल का गेम एकदम से बदल गया हैं। विराट इस टी20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं विराट अब टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
और पढ़े............