डिविलियर्स को लेकर भावुक हुए कोहली, कहीं यह बड़ी बात

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया था यहां तक की उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी संन्यास ले लिया था।

calender

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया था यहां तक की उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी संन्यास ले लिया था। बता दे, उन्होंने 2011 से लेकर आरसीबी के साथ 11 सत्र बिताये थे। वहीं विराट कोहली को अब लगता है कि यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) आगामी सत्र में कभी आईपीएल का खिताब जीतता है तो उनके दिमाग में जिस पहले व्यक्ति का नाम आएगा वह एबी डिविलियर्स होंगे जिनके लिये यह काफी मायने रखेगा।

पिछले सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने वाले कोहली ने ‘आरसीबी बोल्ड डायरीज’ में कहा, ‘‘एक दिन मैं सोच रहा था कि आगामी सत्रों में यदि हम खिताब जीतते हैं तो सबसे पहले मैं उसके (डिविलियर्स) बारे में सोचकर बहुत भावुक हो जाऊंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इतने वर्षों तक इतनी कड़ी मेहनत के बाद अपने बजाय मैं वास्तव में उसके बारे में सोचूंगा।’’ कोहली ने कहा, ‘‘यह तब भी उसके लिये काफी मायने रखेगा भले ही वह घर में बैठकर मैच देख रहा हो। वह विशेष इंसान है, क्योंकि उसने सभी के दिलों को छुआ है और हम सभी इसके गवाह हैं।’’

कोहली ने खुलासा किया कि उन्हें पिछले आईपीएल के दौरान अहसास हुआ था कि डिविलियर्स संन्यास लेने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अजीब है मेरा मतलब है कि मुझे अच्छी तरह से याद है जब उसने संन्यास का फैसला किया तो उसने मुझे एक जुबानी संदेश (वाइस नोट) भेजा। तब हम विश्व कप के बाद दुबई से वापस आ रहे थे।’’

कोहली ने कहा, ‘‘मुझे पिछले आईपीएल के दौरान अहसास हो गया था। हमारे कमरे आसपास थे। हम जब भी अपने कमरों में जाते वह मुझे देखता था। यह अजीब अहसास था। मैं भावुक हो गया था। उसका ‘वाइस नोट’ बेहद भावुक करने वाला था।’’ First Updated : Tuesday, 29 March 2022

Topics :