वार्मअप मैच से पहले कोहली का शानदार वीडियो वायरल

सोमवार को भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्मअप खेला गया। भारत ने इस मैच को 13 से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को और ज्यादा मजबूत किया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

सोमवार को भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्मअप खेला गया। भारत ने इस मैच को 13 से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को और ज्यादा मजबूत किया है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद पर सबसे ज्यादा 52 रन की पारी खेली।

अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार ने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं मैच से पहले का विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है फैंस को विराट का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। दरअसल विराट की फैन फॉलोइंग इतनी है कि हर कोई उनको देखना और उनका ऑटोग्राफ लेना चाहता है और विराट भी अपने फैंस को कभी निराश नही करते है। इस वीडियो में भी विराट कुछ ऐसा ही करते हुए दिखाई दे रहे है।

 

स्टेडियम में बैठे विराट के फैंस कोहली..कोहली चिल्ला रहे थे और ऑटोग्राफ की मांग कर रहे थे। जिसके बाद विराट ने भी अपने फैंस को निराश नही किया और विराट उनको ऑटोग्राफ देने लगे। विराट का फैंस के प्रति ये लगाव क्रिकेट प्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है। बता दे, सोमवार को खेले गए वार्मअप मैच में कोहली नही खेले थे लेकिन कोहली का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार है। टी20 विश्व कप 2022 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर खेला जाएगा। ऐसे में भारत ने वार्मअप मैच में जीत के साथ हुंकार भर दी है।

 

और पढ़ें..............

वार्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag