Miami Open Tennis: मेदवेदेव ने मर्रे को हराया, नजरें नंबर वन रैकिंग पर

शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने मियामी ओपन टेनिस के दूसरे दौर में एंडी मर्रे को 6.4, 6.2 से हराया और अब उनकी नजरें सेमीफाइनल में पहुंचकर नंबर वन रैंकिंग हासिल करने पर लगी हैं।

मियामी गार्डंस, 27 मार्च (वेब वार्ता)। शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने मियामी ओपन टेनिस के दूसरे दौर में एंडी मर्रे को 6.4, 6.2 से हराया और अब उनकी नजरें सेमीफाइनल में पहुंचकर नंबर वन रैंकिंग हासिल करने पर लगी हैं। इस समय नंबर वन पर सर्बिया के नोवाक जोकोविच हैं।

पिछले 18 साल में सिर्फ पांच पुरूष खिलाड़ी नंबर एक रैंकिंग तक पहुंचे हैं जिनमें जोकोविच, रफेल नडाल, रोजर फेडरर, मेदवेदेव और मर्रे शामिल हैं। मेदवेदेव तीन सप्ताह तक नंबर वन रहे लेकिन सोमवार को जोकोविच फिर शीर्ष पर पहुंच गए। एक अन्य मैच में गत चैम्पियन हुबर्ट हुरकाज ने आर्थर रिंडरनेक को 7.6, 6.2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

महिला वर्ग में नाओमी ओसाका कोर्ट पर उतरे बिना चौथे दौर में पहुंच गई। उन्हें कैरोलिना मुचोवा ने वाकओवर दिया। बेलिंडा बेंचिच ने हीथर वाटसन को 6.4, 6.1 से हराया। आस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता डेनियेले कोलिंस ने वेरा ज्वोनारेवा को 6.1, 6.4 से शिकस्त दी। वहीं ओंस जबाउर ने केइया कानेपी को 6 .3, 6.0 से हराया।

calender
27 March 2022, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो