Mirpur Test Day 3 Update: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 45/4, जीत के लिए 100 रनों की दरकार

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश को दूसरी पारी में 231 रन पर आउट कर दिया था।

Mirpur Test Day 3 LIVE Update: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश को दूसरी पारी में 231 रन पर आउट कर दिया था। भारत को मैच जीतने के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला था।

जिसे देखकर लग रहा था कि टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी। लेकिन बांग्लादेश ने भारत के 4 विकेट झटक कर मैच में ट्विस्ट ला दिया है। भारत ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर चार विकेट खोकर 45 रन बना लिए है, जयदेव उनादकट (03)और अक्षर पटेल (26) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को अभी जीत के लिए अभी 100 रनों की जरुरत है लेकिन टीम के पास सिर्फ 6 विकेट बचे हैं।

दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की। तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर मेजबान टीम ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 7 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इस तरह पहली पारी में भारत से बांग्लादेश 80 रन पीछे था।

दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजी भारी पड़े। अक्षर पटेल ने जहां 3 विकेट लिए, वहां रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 2-2 झटके। इससे पहले मेजबान टीम को शनिवार सुबह झटके लगे। पहला विकेट नजमुल हुसैन शांतो का गिरा, जिन्होंने 5 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।

वहीं दूसरा विकेट मोमिनुल हक का रहा जिन्होंने 5 रन बनाए। मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने उनका कैच पकड़ा। तीसरे विकेट के रूप में शाकिब अल हसन पैवेलियन लौटे, जिन्होंने 13 रन बनाए और उनादकट की गेंद पर शुभगन गिल के हाथों कैच आउट हुए। चौथा विकेट मुशफिकुर रहीम का गिरा जिन्होंने मात्र 9 रन बनाए। उन्हें अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू कैच आउट किया।

खबरें और भी हैं...

IPL के 16वें सीजन की नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा, भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रहे सबसे महगें

 

  •  

 

  •  
calender
24 December 2022, 05:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो