एशियाई खेलों की टीम चुनने के लिए चार अप्रैल से राष्ट्रीय ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता

आगामी एशियाई खेलों में पहली बार शामिल किये गये ई-स्पोर्ट्स के लिए भारतीय टीम का चयन चार अप्रैल से शुरू होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (एनईएससी) के प्रदर्शन पर आधारित होगा। चीन के हांगझोऊ में 10-25 सितंबर 2022 तक आयोजित

आगामी एशियाई खेलों में पहली बार शामिल किये गये ई-स्पोर्ट्स के लिए भारतीय टीम का चयन चार अप्रैल से शुरू होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (एनईएससी) के प्रदर्शन पर आधारित होगा। चीन के हांगझोऊ में 10-25 सितंबर 2022 तक आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में पहली बार ई-स्पोर्ट्स को पदक स्पर्धा के रूप में शामिल किया गया है। भारतीय ई-स्पोर्ट्स महासंघ (ईएसएफआई) ने शनिवार को बताया कि एनईएससी 2022 के लिए पंजीकरण की शुरुआत हो गयी है।

इसमें पेशेवर एथलीट और साथ ही देश भर के शौकिया खिलाड़ी भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। लगभग 15 से 20 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि एक अप्रैल है। एनईएससी 22 के विजेता एईएसएफ (एशियाई ई-स्पोर्ट्स महासंघ) के ‘रोड टू एशियन गेम्स’ क्षेत्रीय क्वालिफायर (जून-जुलाई, 2022) में भाग लेंगे, जो चीन में मुख्य प्रतियोगिता में वरीयता के लिए आयोजित किए जा रहे हैं।

क्षेत्रीय क्वालीफायर के परिणाम के बावजूद, सभी खिलाड़ी एशियाई खेलों के दौरान मुख्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ईएसएफआई के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा, ‘‘ हम ई-स्पोर्ट्स के सभी एथलीटों से बड़ी संख्या में भाग लेने और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने का आग्रह करते हैं। ई-स्पोर्ट्स एशियाई खेलों में पदक के रूप में अपनी शुरुआत कर रहा है।’’

calender
19 March 2022, 04:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो