डायमंड लीग में Neeraj Chopra ने फिर रचा इतिहास

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नाम अब एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग का फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया है। अब नीरज डायमंड लीग का फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए है।

calender

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नाम अब एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग का फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया है। अब नीरज डायमंड लीग का फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए है। हालांकि फाइनल में नीरज की शुरुआत फाउल के साथ हुई। लेकिन उसके बाद उन्होंने 88.44 मीटर तक भाला फेंका और सीधे फाइनल में पहुंच गए।

यह उनके करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जो आखिर में उन्हें स्वर्ण पदक दिला गया। उन्होंने अपने अगले चार प्रयास में 88.00 मीटर, 86.11 मीटर, 87.00 मीटर और 83.60 मीटर भाला फेंका। चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज 86.94 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसे उन्होंने अपने चौथे प्रयास में हासिल किया। जर्मनी के जूलियन वेबर 83.73 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

नीरज ने बाद में कहा,‘‘ आज वाडलेज के साथ प्रतिस्पर्धा बहुत अच्छी रही। उसने भी अच्छे थ्रो किए। मुझे आज 90 मीटर तक भाला फेंकने की उम्मीद थी लेकिन मैं खुश हूं कि मेरे पास अब डायमंड ट्रॉफी है और यह सबसे महत्वपूर्ण है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से मेरे साथ मेरा परिवार भी है।‘‘ उन्होंने कहा,‘‘ यह पहला अवसर है जबकि वे किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में आए हैं। वह मेरे साथ इसलिए आए हैं क्योंकि यह मेरी अंतिम प्रतियोगिता है और इसके बाद हम पेरिस में छुट्टियां मनाने चले जाएंगे।’’

और पढ़ें.....

IND vs PAK: विराट कोहली ने जड़ा टी20 करियर का पहला शतक First Updated : Friday, 09 September 2022