न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 विकेट से हराया, विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचा भारत

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से जीत हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड टीम की इस जीत से भारतीय टीम को बहुत बड़ा फायदा मिला है। भारतीय टीम ने कीवी टीम की इस जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया

calender

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से जीत हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड टीम की इस जीत से भारतीय टीम को बहुत बड़ा फायदा मिला है। भारतीय टीम ने कीवी टीम की इस जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। न्यूजीलैंड टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।

 

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में कुसल मेंडिस और करुणारत्ने की अर्धशतकीय पारी की बदौलत कुल 355 रन बनाए थे। वहीं इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने पहली पारी में टॉम लेथम और डैरिल मिचेल की तूफानी पारी की बदौलत कुल 373 रन बनाए। श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में मैथ्यूज की शतकीय पारी की बदौलत कीवी टीम को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया था।

श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से दी मात -

न्यूजीलैंड टीम ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1- 0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस बढ़त के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से एकदम बाहर कर दिया है।

 

आपको बता दें कि दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में श्रीलंकाई टीम 2- 0 से जीत हासिल करने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में प्रवेश कर सकती थी, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों मिली पहले टेस्ट मैच में हार के बाद श्रीलंकाई टीम का सपना पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

केन विलियमसन ने जड़ा शानदार शतक -

न्यूजीलैंड टीम की तरफ से दूसरी पारी में केन विलियमसन ने एक आतिशी पारी खेली। विलियमसन ने 191 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए, उनकी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल है। विलियमसन के अलावा डैरिल मिचेल ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की शानदार पारी खेली, मिचेल की इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।

इस दौरान डैरिल मिचेल का स्ट्राइक रेट 94.18 का रहा। बता दें कि श्रीलंका की टीम की तरफ से असिथा फर्नांडो ने 3 विकेट झटके, तो वहीं प्रभात जयसूर्या ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा लहिरू कुमारा और कसुन रजिता ने 1- 1 विकेट हासिल किया।

भारतीय टीम ने WTC फाइनल में किया प्रवेश -

न्यूजीलैंड की इस मैच में जीत के बाद भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर ली है। श्रीलंका के मैच हारने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम के प्वाइंट्स में बदलाव हुआ है। बता दें कि मैच से पहले भारतीय टीम 60.29 प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर कायम था।

 

लेकिन श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड मैच में न्यूजीलैंड टीम के जीत के बाद भारतीय टीम के प्रतिशत अंक में कुछ बदलाव हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के नतीजे आने के बाद भी भारतीय टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिल सकता है। First Updated : Monday, 13 March 2023