NZ vs BAN: ट्राई सीरीज में बांग्लादेश को हराकर न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचा

न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच चल रही ट्राई सीरीज में बुधवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 48 रनों से बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

Vishal Rana
Vishal Rana

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच चल रही ट्राई सीरीज में बुधवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 48 रनों से बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा।

न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कॉन्वे ने 64 और फिलिप्स ने 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा गुप्टिल ने 34 रनों की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एबादोत हुसैन और सैफुद्दीन 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सौम्या सरकार और लिट्टन दास ने 23-23 रनों की पारी खेली।

वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एडम मिलने ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टिम साउदी ने 2 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने 4 में से 3 मैच जीते है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया था। वहीं बांग्लादेश की यह लगातार तीसरी हार थी जिसके चलते उसको इस ट्राई सीरीज से बाहर होना पड़ा है।

और पढ़ें...............

मैच फिक्सिंग के लिए इस क्रिकेटर पर लगा 14 साल का बैन

calender
12 October 2022, 01:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो