आज ही के दिन पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे थे अनिल कुंबले, बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का दिन यानी 7 फरवरी क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं भुला जा सकता है आज ही के दिन भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड किया था। दरअसल साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के दूसरे मैच में अनिल कुंबले ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
आज का दिन यानी 7 फरवरी क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं भुला जा सकता है आज ही के दिन भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड किया था। दरअसल साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के दूसरे मैच में अनिल कुंबले ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
सीरीज के दूसरे मैच में अनिल कुंबले ने एक पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम को धाराशाही कर दिया था। अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लेना का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उस वक्त अनिल कुंबले ऐसे करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए थे। बता दें, यह सीरीज भारत में खेली गई थी।
सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया था जिसमे भारतीय टीम को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद दूसरा मैच दिल्ली में खेला गया था जो भारतीय टीम के लिए जीतना काफी अहम था। दूसरे मैच की चौथी पारी में अनिल कुंबले ने ऐसी गेंदबाजी का नजारा पेश किया कि पूरी पाकिस्तानी टीम ने उनके सामने घुटने टेक दिए।
एक समय मैच में ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीत लेगी क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से सलामी जोड़ी ने 101 रनों की साझेदारी कर ली थी फिर यहां से अनिल कुंबले ने अपनी गेंदबाजी का जादू चलाया।
इस पारी में अनिल कुंबले ने 26.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते पाकिस्तान की टीम 207 रनों पर ही ढेर हो गई थी और भारतीय टीम ने 212 रनों से जीत हासिल की थी और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।