PAK vs AFG: पाक की जीत के हीरों रहे नसीम शाह के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

एशिया कप 2022 में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। यह मैच भारत के नजरियें से भा काफी अहम था।

Vishal Rana
Vishal Rana

एशिया कप 2022 में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। यह मैच भारत के नजरियें से भा काफी अहम था। क्योंकि इस मैच में भारतीय टीम की निगाहें अफगानिस्तान की जीत पर टिकी थी लेकिन ऐसा हुआ कुछ नहीं और पाकिस्तान ने इस मैच जीतकर भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इस मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरों उनके गेंदबाज नसीम शाह रहे लेकिन अपनी गेंदबाजी की वजह से नहीं बल्कि बल्लेबाजी की वजह से। बता दे, इस मैच पाकिस्तान को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे। नसीम शाह ने आखिरी ओवर की दो गेंदो पर 2 छक्के लगाकर पाक को शानदार जीत दिला दी। नसीम 4 गेंदो पर 14 रन बनाकर नाबाद रहें।

इसके साथ ही नसीम के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन-चेज 2 छक्कों के साथ खत्म करने वाले नंबर 10 और 11 के पहले बल्लेबाज बन गए है। इके साथ ही नसीम ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। बताते चले, नसीम शाह ने एशिया कप के दौरान ही पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है। उनका एशिया कप अभी तक काफी शानदार रहा है। सभी मैचों में नसीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अपने पहले ही मैच में उन्होंने केएल राहुल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को आउट किया था।

और पढ़ें.......

IND vs AFG: जीत के साथ Asia Cup 2022 को अलविदा कहना चाहेगी टीम इंडिया

calender
08 September 2022, 05:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो