PAK vs BAN: बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

रविवार को सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश की बीच जोरदार भिडंत देखने को मिली। इस मैच को पाकिस्तान ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पाकिस्तान दूसरी टीम बन गई है।

calender

T20 World Cup 2022 PAK vs BAN: रविवार को सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश की बीच जोरदार भिडंत देखने को मिली। इस मैच को पाकिस्तान ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पाकिस्तान दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले भारतीय टीम ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।

अब पाकिस्तान का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला होगा। बात अगर मैच की करें तो, इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे और पाक के सामने जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य रखा था। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शंतो ने 48 गेंदो पर 7 चौके की मदद से 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आफिफ ने 24 और सौम्या सरकार ने 21 रनों की पारी खेली।

वहीं, पाक की तरफ से गेंदाबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा शादाब खान ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं, 128 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान ने 32 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा हैरिस ने 31, बाबर ने 25 और शान मशूद ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 4 गेंदबाजों ने 1-1-1-1 विकेट हासिल किया। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम था अब बांग्लादेश इस मैच को हारकर टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गई है। First Updated : Sunday, 06 November 2022