PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में बनाई जगह

टी20 विश्व 2022 का आज पहला सेमीफाइल मुकाबला सिडनी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

T20 World Cup 2022 PAK vs NZ: टी20 विश्व 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली हैं।  पहला सेमीफाइल मुकाबला सिडनी में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा। जिसको पाकिस्तान की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 

पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों हाफ सेंचुरी लगाई। बाबर ने 53 और रिजवान ने 57 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद हैरिस ने 30 रनों की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, न्यूजीलैंड की इस मैच में काफी खराब फील्डिंग देखने को मिली।

इसके गेंदबाजी में भी ज्यादा धार देखने को नहीं मिली। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा सेंटनर ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया। बाकि न्यूजीलैंड का कोई गेंदबाज टीम को विकेट नहीं दिला सका। इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड का टी20 विश्व कप 2022 में सफर यहीं खत्म हो गया।

न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदो में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं, कोन्वे ने 21 और नीशम ने नाबाद 16 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से गेंदाबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने एक विकेट अपने नाम किया। अब पाकिस्तान को इस मैच को जीतने और फाइनल में पहुंचने के लिए 153 रन बनाने है।

calender
09 November 2022, 03:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो