PAK vs SA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा जिंदा
गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 33 रनों से जीत लिया और अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को थोड़ा जिंदा रखा।
PAK vs SA: गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 33 रनों से जीत लिया और अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को थोड़ा जिंदा रखा। बारिश से बाधित मैच में साउथ अफ्रीका को 14 ओवर में जीत के लिए 142 रन बनाने थे जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी और पाक ने 33 रनों से मैच को जीत लिया।
2️⃣2️⃣-ball 5️⃣2️⃣ and a double-strike in his first over 🌟@76Shadabkhan bags the player of the match award for his all-round heroics 🏆#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #PAKvSA pic.twitter.com/cFaBrOWCsW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 3, 2022
अब पाक को भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ हार की दुआं करनी होगी। बात अगर मैच की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इफ्तिखार अहमद ने 51 और शादाब खान ने 52रनों की पारी खेली। इसके शादाब ने गेंदबाजी में भी कमाल करके दिखाया। गेंदबाजी करते हुए शादाब ने 2 विकेट भी हासिल किए। जिसके चलते उनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
Pakistan stay alive in the race to the #T20WorldCup semi-finals 👊
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 3, 2022
Standings 👉 https://t.co/TIZ6Sk3coG pic.twitter.com/jWMyWo4TaH
वहीं, पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाहीन शाह अफरीदी ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विके हासिल किए। अब पाकिस्तान के 4 अंक हो गए है और वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पहुंच गया है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 6 नवंबर को बांग्लादेश से है। पाकिस्तान की टीम यह मैच भी जीत लेती है तो उसके 6 पॉइंट्स हो जाएंगे। वहीं, शुक्रवार को भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा भारत की जीत के साथ पाक का सेमीफाइनल से पत्ता कट जाएगा।
और पढ़ें...........
IND vs ZIM: अगर भारत हारता है तो जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेगी ये पाक एक्ट्रेस