हाल पाकिस्तान ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली है इस सीरीज में पाक टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के हाथों मिली इस हार के बाद पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारी नुकसान उठाना पड़ा है जिसके बाद पाक टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
बता दे, पाक टीम अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। इसके साथ ही पाक का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना टूट गया है। इस बात की आईसीसी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि भी कर दी है।
आईसीसी ने बताया कि, "पाक टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।" इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में पाक टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई और इंग्लैंड ने पाक का सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इस सीरीज में हार के बाद पाक टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर आ गई है और उसके प्वाइंट्स टेबल में 38.46 प्रतिशत अंक हैं।
बता दे, बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 2021 से 2023 तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उसको 6 में हार और महज 4 में जीत हासिल की है। वहीं 3 मैच ड्रॉ रहे है। वहीं अब पाकिस्तान के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर होने की पुष्टि आईसीसी ने भी कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें...........
आखिर कब मैदान पर लौटेंगे ऋषभ पंत? ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी हो सकते है बाहर First Updated : Sunday, 01 January 2023