IND vs NZ: कप्तान बनते ही पांड्या के बदले तेवर, टीम इंडिया की बदलेंगे तस्वीर
18 नवंबर को टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वहीं कप्तान बनते ही अब हार्दिक पांड्या के तेवर बदले-बदले दिखाई दे रहे है। हार्दिक ने टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है इस सवाल से रोहित शर्मा पर भी सवाल उठ सकते हैं। हार्दिक ने कहा "टीम इंडिया में अब गलतियों को सुधारने का वक्त है।"
IND vs NZ: भारतीय टीम फिलहाल वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहां भारतीय टीम को तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने है। इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जहां टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है तो वहीं वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है।
18 नवंबर को टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वहीं कप्तान बनते ही अब हार्दिक पांड्या के तेवर बदले-बदले दिखाई दे रहे है। हार्दिक ने टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है इस सवाल से रोहित शर्मा पर भी सवाल उठ सकते हैं। हार्दिक ने कहा "टीम इंडिया में अब गलतियों को सुधारने का वक्त है।"
पांड्या ने कहा कि, "टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हमारे अंदर निराशा है लेकिन हम प्रोफेशनल हैं। हमें इससे निपटने की जरूरत है जैसे हम अपनी सफलता के बाद आगे बढ़ते हैं। अब हमें बेहतरी की ओर बढ़ना होगा और गलतियां सुधारनी होंगी।"
बता दे, हार्दिक पांड्या भी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथओं मिली हार को भुला नहीं पा रहे है। लेकिन वे अब पुरानी गलतियों को भुलाकर नई और युवा टीम के साथ शुरुआत करने जा रहे है। इस सीरीज में भारतीय में कई बदलाव दिखेंगे। इसके अलावा टीम के खेलने के तरीके में भी आक्रामकता दिखाई देगी।
और पढ़ें................
IPL 2023 Retention: इन टीमों ने कर दी अपने-अपने कप्तानों की छुट्टी, CSK ने ब्रावो को किया रिलीज