43 टेस्ट और 114 वनडे खेलने वाला ये मशहूर खिलाड़ी आ गया सड़क पर, आज टैक्सी चला कर रहा है गुजारा

खेल-खिलाड़ियों को लाखों-करोड़ों की फैन-फॉलोइंग के साथ अकूत दौलत मिलती है, वहीं इंडिया जैसी कंट्री में तो क्रिकेटरों की पूजा तक की जाती है, ऐसे में अगर किसी को कुछ इंटरनेशनल मैच खेलने को मिल जाए तो फिर मानो उसकी लाइफ सेट हो गई। लेकिन बता दें कि आज के वक्त में एक क्रिकेट प्लेयर ऐसा भी है जो 43 टेस्ट और 114 वनडे खेलने के बाद सड़कों की खाक छानने को मजबूर है।

आज देश-दुनिया में फिल्मी सितारों के बाद किसी का जलवा देखने को मिलता है तो वो हैं खेल-खिलाड़ी, क्योंकि लाखों-करोड़ों की फैन-फॉलोइंग के साथ इन्हें अकूत दौलत जो मिलती है। वहीं इंडिया जैसी कंट्री में तो क्रिकेटरों की पूजा तक की जाती है, ऐसे में अगर किसी को कुछ इंटरनेशनल मैच खेलने को मिल जाए तो फिर मानो उसकी लाइफ सेट हो गई। लेकिन बता दें कि आज के वक्त में एक क्रिकेट प्लेयर ऐसा भी है जो 43 टेस्टऔर 114 वनडे खेलने के बाद सड़कों की खाक छानने को मजबूर है।

न्यूजीलैंड का नामी क्रिकेटर गुमनामी की जिंदगी जीने को हुआ मजबूर

दरअसल, हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर एविन चैटफील्ड (Ewen Chatfield) की जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। एक वक्त था जब इनके स्विंग के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेक देते थे.. मालूम होकि अपनी सटीक लाइन-लेंथ के चलते इन्होनें क्रिकेट करियर में कुल 809 विकेट लिए थे। अब अगर बात करेंएविन चैटफील्ड के क्रिकेट करियर की तो 1975 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इस तेज गेंदबाज ने साल 1989 तक पिच पर अपने स्विंग का कमला दिखाया। इस दौरान चैटफील्ड ने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ गेंदबाजी कर अपनी टीम को कई महत्वपूर्ण मैच जिताए।

लाइफ की स्विंग में उलझा बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाला गेंदबाज

किक्रेट के मैदान में बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले एविन चैटफील्ड की अपनी लाइफ के पिच पर कुछ खास न चल सकी और रिटायरमेंट के बाद ये गुमनामी के जिंदगी जीने को मजबूर हो गए। बता दें कि 70 साल के एविन चैटफील्ड अगर आपको न्यूजीलैंड की सड़कों पर यूं ही टकरा जाए तो हैरान मत होइएगा, क्योंकि अब ये वहां टैक्सी ड्राइविंग का ही काम कर रहे हैं। क्योंकि इनके देश न्यूजीलैंड में क्रिकेटर्स को इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसा मोटा पैसा नहीं मिलता है। ऐसे में 1989 में क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद एविन को छोटे मोटे काम करके ही गुजारा करना पड़ा है।

गुजारे के लिए किया टैक्सी ड्राइविंग से डिलीवरी बॉय का काम

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिटायरमेंट के बाद एविन चैटफील्ड ने टैक्सी ड्राइविंग से डिलीवरी बॉय तक का काम किया है। यहां तक कि एक समय था जब ये सड़को पर चिप्स भी बेचा करते थे। वहीं आज के वक्त में चैटफील्ड, न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन की सड़कों पर 13 घंटे तक कॉरपोरेट कैब्स चलाते हैं। ऐसे में देश-दुनिया की मीडिया में इस नामी खिलाड़ी की मौजूदा हालत खबरें बनाती रहती है।

calender
04 January 2023, 12:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो