ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने को लेकर दुआओं का दौर जारी, पीएम मोदी ने की प्रार्थना

शुक्रवार को भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दे, ऋषभ अपनी कार से दिल्ली से रुड़की अपने परिवार के पास जा रहे थे इस दौरान वे खुद ही कार को ड्राइव कर रहे थे। पूरा देश ऋषभ पंत के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

शुक्रवार को भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दे, ऋषभ अपनी कार से दिल्ली से रुड़की अपने परिवार के पास जा रहे थे इस दौरान वे खुद ही कार को ड्राइव कर रहे थे। तभी गुरुकुल नारसन में ऋषभ की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दे, डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गी थी जिसके बाद ऋषभ विंड स्क्रीन तोड़कर कार से बाहर निकले। फिलहाल पूरा देश ऋषभ पंत के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके पंत के जल्द से जल्द ठीक होने कामना की है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि, "मै क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

 

इसके अलावा विराट कोहली ने भी ट्वी करके लिखा, "आप जल्द ठीक हो जाए ऋषभ पंत। अपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

 

शिखर धवन ने ट्वीट करके लिखा कि, "ईश्वर का धन्यवाद है कि काफी बचाव हो गया। तुम्हारे जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। ईश्वर करे कि आप जल्द ही पुरानी जैसी ताकत और अच्छी सेहत हासिल करें।"

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत के जल्द स्वास्थ होने की कामना की है। सचिन ने ट्वीट करके लिखा कि," हम ऋषभ पंत के जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना करते है।"

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag