चयनकर्ताओं के नजरअंदाज के बाद गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, ठोका शानदार शतक

पिछले काफी समय से पृथ्वी शॉ का बल्ला आग उगल रहा है लेकिन बावजूद इसके चयनकर्ता उनको भारतीय टीम शामिल करने को लेकर नजरअंदाज कर रहे है। इसी बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

पिछले काफी समय से पृथ्वी शॉ का बल्ला आग उगल रहा है लेकिन बावजूद इसके चयनकर्ता उनको भारतीय टीम शामिल करने को लेकर नजरअंदाज कर रहे है। इसी बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान पृथ्वी ने 46 गेंदो पर ही अपना शतक ठोका। पृ्थ्वी ने 61 गेंदो पर 134 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर सबकों चौंका दिया है।

अपनी 134 रनों की पारी के खिलाफ पृथ्वी ने 13 चौके और 9 शानदार छक्के लगाए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में मुंबई की तरफ से खलते हुए अभी तक पृथ्वी शॉ ने 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। इसके अलावा इस मैच में पृथ्वी शॉ को कप्तानी भी सौंपी गई है क्योंकि अजिंक्य रहाणे इस मैच में नही खेल रहे हैं। जिसके चलते अब पृथ्वी पर टीम की दोहरी जिम्मेदारी है। हालांकि पृथ्वी बल्लेबाजी में तो पास हो गए है अब देखना होगा कि कप्तानी में पृथ्वी के निर्णय कैसे रहेंगे। इस मैच में मुंबई ने बल्लेबाजी करते हुए 290 रन बनाए है।

वहीं पृथ्वी ने अपनी शानदार पारी के दम पर एक बार फिर से चयनकर्ताओं को भी चौंकाते हुए उनका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आपको बता दे, हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसको भारतीय टीम ने 2-1 से जीत लिया था। इस सीरीज में टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में थी तो कई युवा बल्लेबाजों को इस सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन पृथ्वी शॉ को इस सीरीज में भी मौका नहीं मिला था जिसके बाद पृथ्वी ने अपनी नाराजगी भी जताई थी।

आपको बता दे, पृथ्वी पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी को लेकर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे है फिर भी उनको नजरअंदाज किया जा रहा है लेकिन पृथ्वी के द्वारा अब खेली गई 134 रनों की शानदार पारी ने जरुर चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी तरफ खींचा होगा।

और पढ़ें..............

PCB चीफ ने शाहीन अफरीदी की फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट

calender
14 October 2022, 01:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो