राहुल द्रविड ने लिया सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू, सूर्य ने दिये कई मजेदार जवाब

मैच जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने मैच के शतकवीर सूर्यकुमार का इंटरव्यू लिया इस दौरान राहुल ने सूर्य से कई सवाल किए और उन्होंने सबके मजेदार जवाब भी दिए। इंटरव्यू के दौरान राहुल ने कहा कि, "हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है शायद जिन्होंने बचपन में मुझे बल्लेबाजी करते नहीं देखा होगा।"

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच रविवार को राजकोट में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 91 रनों से जीता। भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम रोल रहा उनकी धमाकेदार शतकीय पारी का क्रिकेट जगत में काफी गुणगान हो रहा है सूर्य की इस पारी में फैंस को एक से बढ़कर एक बेहतरीन शॉट्स देखने को मिले अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 9 शानदार छक्के जड़े।

मैच जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने मैच के शतकवीर सूर्यकुमार का इंटरव्यू लिया इस दौरान राहुल ने सूर्य से कई सवाल किए और उन्होंने सबके मजेदार जवाब भी दिए। इंटरव्यू के दौरान राहुल ने कहा कि, "हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है शायद जिन्होंने बचपन में मुझे बल्लेबाजी करते नहीं देखा होगा।"

 

इस दौरान राहुल ने सूर्यकुमार से पूछा कि, "वे अपने करियर की सबसे अहम और स्पेशल पारी किसे मानते है तो सूर्य ने कहा कि, उनके लिए किसी भी एक पारी को स्पेशल बताना आसान नहीं है और उनको मुश्किल परिस्थियों में खेला काफी पसंद है और वे दबाव में बेहद शानदार प्रदर्शन करते है। सूर्य का कहना कि, वे अपने शॉट्स फील्डिंग के हिसाब से खेलते है और कई शॉट्स वे पहले से सोच कर पिच पर आते है।"

बता दे, यह उनका साल 2023 का पहला शतक था अब टी20 क्रिकेट में सूर्य के नाम 3 शतक हो गए है और वे रोहित शर्मा से एक शतक पीछे है टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक लगाए है। इसके अलावा सू्र्यकुमार सबसे तेज 15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए है।

ये खबर भी पढ़ें............

शोएब अख्तर ने बताया आखिर क्यों डिविलियर्स से बेहतर है सूर्यकुमार यादव?

calender
08 January 2023, 02:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो