पत्रकार पर फूटा राहुल का गुस्सा, बोले- क्या मैं बाहर बैठा रहूं?
गुरुवार को एशिया कप 2022 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच को भारत ने 101 रन से जीता। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए।
गुरुवार को एशिया कप 2022 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच को भारत ने 101 रन से जीता। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए। भारत की तरफ से इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस मैच में विराट ने 53 गेंदों पर अपना शतक जड़ा। विराट ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन का पारी खेली। वहीं इस मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था और उनकी जगह कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई थी।
राहुल ने भी इस मैच में 61 रन की शानदार पारी खेली थी। यह एशिया कप में टीम इंडिया का आखिरी मैच था। वहीं इस मैच के प्रस्तुति में जब राहुल से एक पत्रकार ने सवाल किया तो राहुल उसपर भड़क गए। राहुल ने पत्रकार को कहा, आप क्या चाहते मैं खुद बाहर बैठ जाऊं।
राहुल ने आगे कहा, अगर आप दो-तीन अच्छी पारियां खेलते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने जिस तरह से पारी खेली मैं उससे वास्तव में बहुत खुश हूं। आप सभी विराट कोहली को जानते हैं। आप सालों से उन्हें खेलते हुए देख रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए शतक जड़े हों। यदि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो तब भी शतक जड़ सकते है। यह भूमिकाओं से जुड़ा है और प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी भूमिका होती है।
राहुल ने कहा, विराट ने जिस तरह से अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी खेली वह उससे बेहद खुश होंगे। विराट लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है। अब तक एशिया कप में अगर श्रीलंका का मैच छोड़ दिया जाए तो विराट ने काफी अहम पारियां खेली है और यह टीम के लिए अच्छी बात है कि विराट अब फॉर्म में लौट आए है।