बारिश ने धोया भारत और न्यूजीलैंड वार्म अप मैच
T20 World Cup 2022: बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना था जो बारिश के चलते रद्द हो गया है। गाबा में बुधवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही थी जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया।
T20 World Cup 2022: बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना था जो बारिश के चलते रद्द हो गया है। गाबा में बुधवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही थी जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच पर भी बारिश साया रहा और मैच को बीच में ही कैंसिल करना पड़ा। भारत और न्यूजीलैंड के मैच को रद्द करने की पुष्टि आईसीसी ने कर दी है।
बता दे, भारत का यह दूसरी वार्म अप मैच था इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले आधिकारिक वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया था। अब भारतीय टीम को अपना टी20 विश्व कप 2022 का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। जिसके लिए दोनों ही टीमें एक दम से तैयार है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म फिलहाल टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है पहले वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाये थे।
Match at The Gabba has been called off due to persistent rains. pic.twitter.com/pWSOSNBWz1
— BCCI (@BCCI) October 19, 2022
पिछले काफी समय से रोहित का बल्ला ज्यादातर खामोश ही रहा है जबकि टीम इंडिया को रोहित शर्मा से बल्लेबाजी में काफी उम्मीद है जिस पर अब खुद रोहित को ध्यान देना होगा। इसके अलावा पहले वार्म अप मैच में भारतीय गेंदबाजी काफी शानदार रही। इस मैच में मोहम्मद शमी ने भी टीम में वापसी करते हुए खतरनाक गेंदबाजी की। शमी ने इस मैच में आखिरी का एक ओवर डाला और महज 4 रन देकर उन्होंने 3 विकेट हासिल किए और भारत ने 6 रन से इस मैच को जीता था। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी काफी शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट हासिल किए थे।
और पढ़ें.................
T20 World Cup 2022: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ गेंदबाज हुआ बाहर