आर्थिक संकट से जूझ रहे देशवासियों को राजपक्षे ने एशिया कप खिताब किया समर्पित
विवार को एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर खिताब को अपने नाम किया। श्रीलंका ने छठी बार इस खिताब को अपने नाम किया। श्रीलंका की तरफ से जीत के हीरो भानुका राजपक्षे और हसरंगा रहे।
रविवार को एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर खिताब को अपने नाम किया। श्रीलंका ने छठी बार इस खिताब को अपने नाम किया। श्रीलंका की तरफ से जीत के हीरो भानुका राजपक्षे और हसरंगा रहे। जब एक समय श्रीलंका के 5 विकेट महज 58 रन पर गिर गये थे। तब राजपक्षे ने टीम को इस संकट से निकाला और नाबाद 71 रन का पारी खेलकर टीम को 170 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
📸 Snapshots from the Awards ceremony#RoaringForGlory #AsiaCup pic.twitter.com/x3ce40ieej
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 12, 2022
वहीं हसरंगा ने पहले बल्लेबाजी में 36 रन की अहम पारी खेली। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 3 विकेट हासिल करके पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया। भानुका राजपक्षे ने एशिया कप के खिताब को आर्थिक संकट से जूझ रहे देशवासियों को समर्पित किया। राजपक्षे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘कुछ दशक पहले हम हमेशा दुनिया को दिखाना चाहते थे कि हमारे पास आक्रामकता है और हम चाहते थे कि एक टीम के रूप में हम दोबारा उन लम्हों को पैदा करें।’’
Victory scenes at the Dubai ICS.🙌#RoaringForGlory #SLvPAK pic.twitter.com/3s21H9O8C2
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022
उन्होंने कहा, ‘‘आगे बढ़ते हुए हम विश्व कप से पहले इस लय को बनाए रखना चाहते हैं। स्वदेश में संकट के हालात को देखते हुए यह श्रीलंका के सभी लोगों के लिए एक कठिन समय है लेकिन आशा है कि हम अपने लोगों के चेहरों पर कुछ मुस्कान ला पाए हैं।’’ राजपक्षे के साथ मौजूदा श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान से हारने के बावजूद पूरे टूर्नामेंट में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने साथियों की प्रशंसा की।
और पढ़ें......
Asia Cup 2022 PAK vs SL: श्रीलंका ने 6वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, पाक को 23 रन से हराया