Raksha Bandhan 2022: इन खिलाड़ियों ने खास अंदाज में दी अपने फैंस को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

भाई-बहन के अटूट प्यार को दर्शाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार आज पूरा देश मना रहा है। इस त्योहार पर फिल्म जगत से लेकर क्रिकेटर्स ने अपन-अपने फैंस को खास अंदाज में बधाई दी है।

calender

भाई-बहन के अटूट प्यार को दर्शाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार आज पूरा देश मना रहा है। इस त्योहार पर फिल्म जगत से लेकर क्रिकेटर्स ने अपन-अपने फैंस को खास अंदाज में बधाई दी है। राखी की तस्वीरें शेयर करते हुए विराट कोहली से लेकर दीपक चाहर, स्मृति मंधाना, सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंश को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी है। चलिए हम आपको दिखाते है इन खिलाड़ियों की राखी की तस्वीरें....

टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने इस खास मौके पर अपनी बहनों के साथ राखी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए धवन ने लिखा, बहनें एक उपहार, एक दोस्त और जीवन का अहम हिस्सा होती हैं। मेरी दो प्यारी बहनों को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी रक्षा बंधन के मौके पर अपनी बड़ी बहन भावना कोहली के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उनके क्रिकेटर का सपना पूरा करने में उनकी बहन का अहम योगदान है इस बात का जिक्र कोहली कई बार कर चुके है।

वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भी इस मौके पर अपनी बहन मालती चाहर और पत्नी जया संग तस्वीरें शेयर की है।

क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी बहन के साथ फोटो शेयर की है। सचिन ने लिखा, मुझे मेरी जिंदगी का पहला बैट देने से लेकर हमेशा मेरे साथ खड़े रहने तक, मेरी बहन मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा रही हैं।

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी अपनी बहन के साथ राखी की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझी की है। रैना लिखते है, सभी भाइयों और बहनों को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई। रेणु दीदी, मेरी सबसे अच्छी दोस्त और मेरी शुभचिंतक होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हमेशा इतना प्यार करने और समझने के लिए धन्यवाद।

इसके अलावा भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी राखी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

और पढ़ें...

आखिर सहवाग ने क्यों कहा, 'आशीष नेहरा PM बनने की तैयारी में'? First Updated : Thursday, 11 August 2022