Ranji Trophy 2023: मध्य प्रदेश को हराकर बंगाल ने फाइनल में बनाई जगह

रणजी ट्रॉफी 2023 का अब आखिरी पड़ाव चल रहा है और इस टूर्नामेंट को अपनी पहली फाइनलिस्ट टीम मिल चुकी है। बता दें, रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बंगाल ने गत चैंपियन मध्य प्रदेश को 306 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Vishal Rana
Vishal Rana

रणजी ट्रॉफी 2023 का अब आखिरी पड़ाव चल रहा है और इस टूर्नामेंट को अपनी पहली फाइनलिस्ट टीम मिल चुकी है। बता दें, रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बंगाल ने गत चैंपियन मध्य प्रदेश को 306 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

बता दें, बंगाल की कप्तानी बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी के हाथों में है और अब उनकी टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। बंगाल का मुकाबला अब सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाएगा।

बंगाल की जीत में अनुस्तूप मजुमदार ने अहम भूमिका निभाई है उन्होंने दोनों पारी में शानदार पारी खेली। मजुमदार ने पहली पारी में 120 रनों की पारी खेली तो दूसरी पारी में उन्होंने 80 रन बनाए। इसके अलावा सुदीप कुमार ने भी शानदार शतक लगाया, सुदीप ने 112 रनों की पारी खेली। जिसके चलते बंगाल ने जीत दर्ज की है।

बंगाल ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे तो वही दूसरी पारी में बंगाल ने 279 रन बनाकर मध्य प्रदेश के सामने जीत के लिए 548 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। वहीं दूसरी पारी में मध्य प्रदेश की टीम 241 रनों पर शिमट गई थी और बंगाल ने 306 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

बंगाल की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए प्रदीप प्रमाणिक ने 5 विकेट अपने नाम किए। दोनों ही पारी में मध्य प्रदेश के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और वे बंगाल के गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए। अब बंगाल की टीम फाइनल में भी ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी।

calender
12 February 2023, 02:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो