Ranji Trophy Final: पहले दिन मुंबई का स्कोर 248/5, यशस्वी जायसवाल ने खेली 78 रनों का पारी

रणजी ट्रॉफी फाइनल बेंगलुरु में मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच खेला जा रहा है। फाइनल मैच के पहले दिन मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 248 रन बनाए।

रणजी ट्रॉफी फाइनल बेंगलुरु में मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच खेला जा रहा है। फाइनल मैच के पहले दिन मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 248 रन बनाए। मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने 78 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सरफाज खान ने 48 रनों की पारी खेली।

मध्य प्रदेश टीम के कोच चंद्रकांत के पास अधूरा सपना पूरा करने का अवसर है। रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य पर्देश की टीम ने दूसरी बार जगह बनाई है। मध्य प्रदेश ने इससे पहले साल 1998 और 1999 में फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में अब एक बार फिर से मध्य प्रदेश के पास फाइनल जीतने का अच्छा मौका है।

साल 1998-99 में मध्य प्रदेश फाइनल में पहुंचा था तब टीम के कप्तान चंद्रकांत पंडित थे। लेकिन फाइनल मैच में वह कर्नाटक से हारकर बाहर हो गए थे। मगर अब वह कोच के रुप में 23 साल बाद इस मुकाम को हासिल करना चाहेंगे।

calender
22 June 2022, 05:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो