Ranji Trophy 2023: कर्नाटक को हराकर सौराष्ट्र ने फाइनल में बनाई जगह, अब बंगाल से होगी भिडंत

रणजी ट्रॉफी 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेला गया इस सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच में कर्नाटक ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 407 रन बनाए थे इस पारी में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाया था पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने 429 गेंदों का सामना करते हुए 229 रन बनाए।

calender

रणजी ट्रॉफी 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेला गया इस सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच में कर्नाटक ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 407 रन बनाए थे इस पारी में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाया था पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने 429 गेंदों का सामना करते हुए 229 रन बनाए।

वहीं सौराष्ट्र ने पहली पारी में 527 रन बनाए थे सौराष्ट्र के कप्तान अर्पित ने दोहरा शतक जड़ा उन्होंने 202 रनों की पारी खेली। जिसके बाद सौराष्ट्र की टीम के पास 120 रनों की बढ़त हो गई थी। इसके बाद कर्नाटक ने दूसरी पारी में महज 234 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में कर्नाटक की तरफ से निकिन जोस ने 109 रनों की पारी खेली जबकि मयंक अग्रवाल ने 55 रनों का योगदान दिया। जिसके मुताबिक सौराष्ट्र के सामने जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य था। सौराष्ट्र ने 117 रनों के लक्ष्य को हासिल करके मैच को जीतकर फाइनल में जगह बना ली है।

दूसरी पारी में सौराष्ट्र की तरफ से पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले अर्पित ने 47 और चेतन सकारिया ने 24 रनों की पारी खेली। अब रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र का मुकाबला 16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में बंगाल से होगा। पहले सेमीफाइनल में बंगाल ने मध्य प्रदेश को 306 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

बंगाल की जीत में अनुस्तूप मजुमदार ने अहम भूमिका निभाई है उन्होंने दोनों पारी में शानदार पारी खेली। मजुमदार ने पहली पारी में 120 रनों की पारी खेली तो दूसरी पारी में उन्होंने 80 रन बनाए। इसके अलावा सुदीप कुमार ने भी शानदार शतक लगाया, सुदीप ने 112 रनों की पारी खेली। जिसके चलते बंगाल ने जीत दर्ज की है। First Updated : Sunday, 12 February 2023