इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मैच आज से इंदौर में खेला जा रहा है इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा है जिसका इनाम अब उनको आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है। ताजा आईसीसी गेंदबाज रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों ने बाजी मारी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी गेंदबाज रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। बता दें, पिछले हफ्ते तक इस रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर थे। अश्विन ने पूरे आठ साल के बाद टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। अब टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में रविचंद्र अश्विन के 864 अंक हो गए है।
बता दें, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अश्विन का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 14 विकेट हासिल किए है। नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में तो अश्विन पांच विकेट अपने नाम किए थे। फिलहाल अश्विन इंदौर में चल रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में खेल रहे है इस मैच में अभी तक अश्विन के हाथों कोई विकेट नहीं लगा है लेकिन जैसे इंदौर की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही है उसको देखकर लग रहा है अश्विन विकेट निकालने में कामयाब होंगे।
अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी आईसीसी टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है जडेजा अब आंठवे स्थान पर पहुंच गए है। बता दें, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रवींद्र जडेजा भी काफी शानदार फॉर्म में है बल्ले और गेंद दोनों से जडेजा कमाल का प्रदर्शन किया है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जडेजा ने 17 विकेट अपने नाम किए है वहीं इंदौर टेस्ट में जडेजा अभी तक 2 विकेट अपने नाम कर चुके है।
टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में जहां पहले नंबर पर अश्विन आ गए है तो वहीं इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दूसरे स्थान पर खिसक गए है इसके अलावा काफी समय तक पहले स्थान पर बने रहने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। पिछले तीन हफ्तों में अश्विन तीसरे ऐसे गेंदबाज है जो रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे है सबसे पहले पैट कमिंस फिर जेम्स एंडरसन और अब अश्विन पहले स्थान पर आ गए है। First Updated : Wednesday, 01 March 2023