भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान दाहिने घुटने में चोट के चलते टीम से बाहर हो गये थे। एशिया कप में जडेजा ने सिर्फ दो ही मैच खेले थे। जिसके बाद जडेजा को टी20 विश्व कप 2022 के लिये भी नहीं चुना गया है। क्योंकि टी20 विश्व कप में अब बहुत ही कम समय बचा है और जडेजा को फिट होने में अभी काफी समय लगेगा।
हालांकि जडेजा ने रिकवरी करना शुरु कर दिया है जिसकी एक तस्वीर जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। फैंस के लिए यह खुशखबरी है कि जडेजा अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। इस तस्वीर में जडेजा बैशाखी के सहारे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को देखकर कर लगता है कि यह उनके घर की तस्वीर है। जडेजा के दाहिने घुटने पर प्लास्टर बंधा हुआ।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए जडेजा ने कैप्शन में लिखा 'One Step at a Time' बताते चले, सर्जरी के बाद जडेजा भारत वापस लौट आए है अभी वह बैशाखी का सहारा लेकर चल रहे हैं। इस बारे में अभी कुछ नही कहा जा सकता है कि आखिर कब उनकी मैदान पर वापसी होगी। टी20 विश्व में भी उनका जलवा नहीं देखने को मिलेगा। जब जडेजा की सर्जरी ठीक हो जाएगी तो वह एनसीए को रिपोर्ट करेंगे।
और पढ़ें............
T20 World Cup 2022: टीम सेलेक्शन के बाद कप्तान रोहित की इस खिलाड़ी को लेकर बड़ी टेंशन First Updated : Thursday, 15 September 2022