टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हुए रवींद्र जडेजा, घुटने की चोट ने बढ़ाई मुश्किल

इस साल अक्टूबर में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड से बाहर हो गए हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उनके घुटने में चोट लगी है, जिसकी सर्जरी होनी है।

इस साल अक्टूबर में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड से बाहर हो गए हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उनके घुटने में चोट लगी है, जिसकी सर्जरी होनी है।

बताया जा रहा है जडेजा को फिट होने में काफी समय लगेगा। जिस कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ रहा है। एशिया कप के ग्रुप मुकाबलों के बाद रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ है। बेहतरीन फार्म में चल रहे जडेजा का टीम से बाहर होना काफी बड़ा झटका माना जा रहा है। जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में मौका दिया गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान जडेजा ने दो छक्के और दो चौके लगाए थे। वहीं, गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने दो ओवर में केवल 11 रन दिए थे। हांगकांग के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हुए चार ओवरों में केवल 15 रन देकर एक विकेट झटका था।

टी-20 में जडेजा अपने शानदार फॉर्म में है। इस साल जडेजा ने नौ मैचों में 50.25 की औसत से 201 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.54 का रहा है। वहीं, गेंदबाजी में जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 9 मैच में सिर्फ 5 विकेट ही लिए है।

calender
03 September 2022, 08:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो