ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया पर छाए आशीष नेहरा

आर्थिक संकट से घिरे ब्रिटेन में अब नए प्रधानमंत्री का ऐलान हो गया है भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए है। लेकिन जैसे ही ऋषि ब्रिटेन के प्रधानंत्री बने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

आर्थिक संकट से घिरे ब्रिटेन में अब नए प्रधानमंत्री का ऐलान हो गया है भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए है। लेकिन जैसे ही ऋषि ब्रिटेन के प्रधानंत्री बने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। बताते चले, ऋषि सुनक और आशीष नेहरा का चेहरा काफी मिलता-जुलता है जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दोनों की फोटो को शेयर करना शुरु कर दिया और देखते ही देखते आशीष नेहरा ट्रेंड करने लगे।

ट्विटर पर कई यूजर्स ने तो आशीष नेहरा को ब्रिटिश पीएम बनने की बधाई तक दे डाली। वहीं कई लोगों ने ये तक कहा कि अब कोहिनूर हीरा भारत आ जाएगा क्योंकि नेहरा ब्रिटिश पीएम बन गए हैं। 42 वर्ष के सुनक बीती दो सदियों में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के पीएम हैं। बता दें कि, सुनक ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद की दौड़ में जीत हासिल की और अब वह ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री हैं।

 

इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। साथ ही कहा है कि हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि वह ब्रिटेन के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

 

और पढ़ें.............

भारतीय मूल के Rishi Sunak बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

calender
25 October 2022, 04:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो