4 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो जारी करके Roger Federer ने किया संन्यास का ऐलान

दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने गुरुवार को टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया। फेडरर को ग्रास-कोर्ट का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। सबसे ज्यादा विंबलडन पुरुष एकल खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी फेडरर के नाम ही है।

Vishal Rana
Vishal Rana

दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने गुरुवार को टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया। फेडरर को ग्रास-कोर्ट का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। सबसे ज्यादा विंबलडन पुरुष एकल खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी फेडरर के नाम ही है। उन्होंने अपने 24 साल के टेनिस करियर में 8 विंबलडन पुरुष एकल खिताब, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन खिताब और 1 फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है। जब उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया तो उनके फऐंस हैरान रह गए। फेडरर अब लेवर कप में अगले हफ्ते आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे।

सोशल मीडिया पर फेडरर ने 4 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो जारी करके अपने संन्यास का ऐलान किया है। सन्यास की घोषणा करते हुए फेडरर (Roger Federer) ने कहा कि, 'मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह तय करना होगा कि मेरे करियर का अंत कब है। पिछले 24 साल मेरे लिए शानदार रहे हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह 24 साल महज 24 घंटे में ही हुए हैं।

 

उन्होंने कहा, यह एक ऐसा अनुभव है, जैसे कि मैंने पूरी जिंदगी जी ली हो। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे दर्शकों के सामने और 40 अलग-अलग देशों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान मैं हंसा हूं और रोया भी हूं, खुशी मिली और दर्द भी मिला, लेकिन मैंने खुद के लिए अच्छा महसूस किया है।

फेडरर ने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था फिर इसके बाद साल 2012 में लंदन ओलंपिक में सिल्व मेडल अपने नाम किया था। टेनिस खिलाड़ियों में पिछले महीने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी भी फेडरर बने थे। फेडरर 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे लेकिन अब यह रिकॉर्ड 22 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ राफेल नडाल के नाम है।

और पढ़ें...........

सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं Ravindra Jadeja, शेयर की तस्वीर

calender
15 September 2022, 11:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो