सहवाग ने बताया पंत और कार्तिक में कौन है बेहतर!

प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को शामिल ना करना भी काफी सवाल खड़े कर रहा हैं। वहीं, कार्तिक भी पिछले कुछ पारियों से ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहें हैं। वहीं, पंत और कार्तिक को लेकर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, ‘पहले दिन से ही पंत को टीम में होना चाहिए था।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

रविवार को भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2022 में साउथ अफ्रीका के हाथों अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से टीम की प्लेइंग इलेवन पर भी काफी सवाल उठ रहें हैं। अफ्रीका के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई और भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। लगातार फ्लॉप हो रहे केएल राहुल इस मैच में भी जल्दी आउट हो गए। जिसके बाद उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की बातें और तेज हो गई है।

वहीं, प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को शामिल ना करना भी काफी सवाल खड़े कर रहा हैं। वहीं, कार्तिक भी पिछले कुछ पारियों से ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहें हैं। वहीं, पंत और कार्तिक को लेकर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, ‘पहले दिन से ही पंत को टीम में होना चाहिए था। वो वहां टेस्ट क्रिकेट खेले हैं। वनडे खेले हैं और परफॉर्म किया है। दिनेश कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं? ये कोई बैंगलोर का विकेट नहीं है। मैं आज भी यही कह रहा था कि हुड्डा की जगह पंत को खिलाते, उनको वहां खेलने का अनुभव है. उन्होंने गाबा का घमंड तोड़ा है। मैं तो सिर्फ राय दे सकता हूं, बाकी मैनेजमेंट जिसको भी खिलाए।’

बताते चले, रविवार को अफ्रीका के खिलाफ मैच में पंत की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था इस फैसले पर हर कोई हैरान था और हुड्डा इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में पंत ने काफी क्रिकेट खेला है और उनको ऑस्ट्रेलियाई पिचों का अच्छा अनुभव भी है। इस अब उनको बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

और पढ़ें.............

सोशल मीडया पर वायरल हुआ विराट के रूम का वीडियो, भड़के कोहली

calender
31 October 2022, 01:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो