सेरेना विलियम्स जल्द लेंगी संन्यास, जीत चुकी है 23 ग्रैंड स्लैम

टेनिस की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स जल्द ही संन्यास लेने का ऐलान कर सकती है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, वह साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन खेलेंगी।

calender

टेनिस की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स जल्द ही संन्यास लेने का ऐलान कर सकती है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, वह साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन खेलेंगी। इसके बाद वे टेनिस को अलविदा कह सकती है। साल 1999 में यूएस ओपन टूर्नामेंट में सेरेना ने पहली बार जीत हासिल की थी। बता दे, सेरेना अब तक 23 बार की ग्रैंड स्लैम का खिताब जीत चुकी है।

काफी लंबे समय से यह स्टार खिलाड़ी अपने पुराने अंदाज में नहीं दिख रही हैं। इसका एक यह भी कारण है कि वह लगातार कोई टेनिस टूर्नामेंट भी नहीं खेल पा रही है। इसको लेकर स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''मुझे रिटायर शब्द पसंद नहीं है। मैं इसे जीवन का विकास कहूंगी। मैं अगले पड़ाव के बारे में सोच रही हूं।'' उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "जीवन में एक समय आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है।"

आगे सेरेना कहती है कि, "यह बहुत कठिन समय होता है जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं और उससे अलग होने की बारी आती है। अब मै अपने पारिवारिक जीवन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बता दे, सेरेना आखिरी बार विम्बलडन ओपन में खेलने उतरी थी। लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते वह पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी।

इस मैच में उनको फ्रांस की हार्मोनी टैन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल कैनेडियन ओपन में सेरेना खेल रही है और वह इस प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच गई है। पहले दौर में सेरेना ने स्पेन की नूरिया डियाज को 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी।

ग्रैंड स्लैम में सेरेना अब तक का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ओपन- 7 बार जीत 

फ्रेंच ओपन- 3 बार जीत,

विम्बलडन- 7 बार जीत

यूएस ओपन- 6 बार जीत  First Updated : Tuesday, 09 August 2022