शादी के बंधन में बंधे शाहीन अफरीदी, शाहिद अफरीदी की बेटी से किया निकाह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आज शादी के बंधन में बंध चुके है उन्होंने आज पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से कराची में निकाह किया। शाहीन की शादी में उनके परिवार वाले और करीबी क्रिकेटर दोस्त शामिल हुए।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आज शादी के बंधन में बंध चुके है उन्होंने आज पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से कराची में निकाह किया। शाहीन की शादी में उनके परिवार वाले और करीबी क्रिकेटर दोस्त शामिल हुए।

बता दें, शाहीन अफरीदी और शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा की शादी की चर्चा पिछले काफी समय से चल रही थी फिर खबर आई थी कि टी20 विश्व कप 2022 के बाद शाहीन शाह निकाह कर लेंगे। मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ उन्होंने निकाह किया है। सोशल मीडिया पर अब उनकी शादी की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है फैंस लगातार उनको बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है।

 

दोनों की शादी होने के बाद पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने उनको गले लगाकर बधाई दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाबर आजम उनको गले लगाकर बधाई दे रहे बाबर के अलावा शादाब खान को भी वीडियो में देखा जा सकता है। बाकि फैंस भी शाहीन अफरीदी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। बता दें, कई बार पाकिस्तान के मैच के दौरान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा को स्टेडियम में देखा गया है।

हालांकि हमेशा उनको पूरे परिवार के साथ ही शाहीन और पाकिस्तान टीम को चीयर करते हुए देखा गया है। बता दें, शाहीन अफरीदी पिछले काफी समय से पाक टीम के स्टार गेंदबाज है उनको पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी की रीड की हड्डी माना जाता है और उन्होंने अपनी टीम कोी कई अहम मौको पर जीत दिलाई है।

calender
03 February 2023, 07:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो