'बांग्लादेश प्रीमियर लीग' की खामियों को शाकिब अल हसन ने किया उजागर
जैसे भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होता है ठीक वैसे ही बांग्लादेश में भी 'बांग्लादेश प्रीमियर लीग' का आयोजन होने जा रहा है लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने इसकी कई खामियों को उजागर किया है।
जैसे भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होता है ठीक वैसे ही बांग्लादेश में भी 'बांग्लादेश प्रीमियर लीग' का आयोजन होने जा रहा है लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने इसकी कई खामियों को उजागर किया है। उन्होंने 'बांग्लादेश प्रीमियर लीग' की खामियों को उजागर करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' का उदाहरण भी दिया।
'बांग्लादेश प्रीमियर लीग' के बारे में बात करते हुए शाकिब अल हसन ने बताया कि, "अगर मुझे BPL का CEO बनाया जाता है तो मुझे इसे ठीक करने में एक या दो महीने लग जाएंगे। आपने नायक फिल्म देखी है? अगर आपको कुछ करना है तो एक दिन में करना होगा। मैं सबसे पहले खिलाड़ियों का ड्राफ्ट बनाऊंगा और ऑक्शन को सही वक्त पर अरेंज करूंगा। मैं BPL सीजन का शेड्यूल भी फ्री टाइम में रखना चाहूंगा। हमारे पास सभी नई तकनीके होंगी और क्वालिटी ब्रॉडकास्टर भी होंगे।"
बता दे, यूएई और साउथ अफ्रीके में होने वाली फ्रेंचाइजी लीग के लिए सभी बड़े-बड़े विदेशी खिलाड़ियों को चुन लिया गया है तो वहीं जब बांग्लादेश में होने वाली 'बांग्लादेश प्रीमियर लीग' में विदेशी खिलाड़ी कैसे खेलेंगे और कौन-कौन से खेलेंगे। जानकारी के मुताबिक बीपीएल के लिए ना तो टीमें तय हो पाई है न ही खिलाड़ियों का कोई ड्राफ्ट तैयार हुआ है।
इसी को लेकर शाकिब अल हसन ने 'बांग्लादेश प्रीमियर लीग' पर काफी सवाल उठाये और उनको कई सुझाव दिये। शाकिब ने बीपीएल की मार्केटिंग को एक दम से फ्लॉप बताया है। उनका कहना है कि बीपीएल का कोई मार्केट ही नहीं है जब मैच होते है तभी बीपीएल का पता चलता है उससे पहले बीपीएल को कोई नहीं जानता।
ये खबर भी पढ़ें...............
IND vs SL 2nd T20: संजू की जगह टीम में शामिल हुआ यह खतरनाक खिलाड़ी