विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर का बड़ा बयान, बोले- 34 साल का हो गया ना तो अब सिर्फ दो फॉर्मेट में ही खेलना चाहिए

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली को एक खास सलाह दी है। अख्‍तर का मानना है कि विराट कोहली को अब पूरी तरह केवल दो फॉर्मेट पर ध्‍यान लगाना चाहिए। जानिए अख्‍तर ने ऐसा क्‍यों कहा।

पाकिस्‍तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली को एक अहम सुझाव दिया है। शोएब अख्‍तर का मानना यह है कि विराट कोहली को अब पूरी तरह केवल दो फॉर्मेट (टेस्‍ट और वनडे) पर ध्‍यान देना चाहिए, ताकि वो अपने क्रिकेट करियर में 100 शतक के आंकड़ें को पार कर सके।

शोएब अख्‍तर के अनुसार विराट कोहली को अब टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप नहीं खेलना चाहिए क्‍योंकि यह शरीर से काफी ऊर्जा खींच लेता है। हाल ही में विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्‍ट में शतक जमाकर टेस्ट करियर का तीन साल का सूखा खत्म किया। विराट कोहली ने अंतिम टेस्‍ट शतक नवंबर 2019 में लगाया था।

शोएब अख्‍तर ने विराट कोहली को क्‍या सलाह दी -

इस दौरान विराट कोहली के 100 अंतरराष्‍ट्रीय शतक के आंकड़ें को पार करने का शोएब अख्‍तर ने समर्थन किया है और इसके साथ ही शोएब अख्‍तर ने 34 साल के विराट कोहली को एक अहम सलाह भी दी है। शोएब अख्तर का मानना है कि टी20 प्रारूप शरीर से बहुत ऊर्जा खींच लेता है, जबकि किंग कोहली को फटाफट क्रिकेट खेलना ही रास आता है। विराट कोहली को अपने शरीर की ऊर्जा बचाने के लिए टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट खेलना चाहिए।

बता दें कि शोएब अख्‍तर ने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोहली आने वाले 6 साल से 8 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। शोएब अख्‍तर ने कहा कि, 'क्रिकेटर के रूप में अगर आप मुझसे पूछे तो मैं यही कहूंगा कि विराट कोहली को सिर्फ टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट ही खेलना चाहिए। टी20 क्रिकेट विराट की ऊर्जा बहुत निकाल देता है।'

शोएब अख्‍तर ने विराट कोहली की उम्र को लेकर क्‍या कहा -

रावलपिंडी के नाम से मशहूर शोएब अख्‍तर ने कहा कि, 'विराट कोहली बहुत उत्‍साही खिलाड़ी है। विराट मैदान में जाना चाहता है और हमेशा अच्‍छा दिखना चाहता है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उसे अच्‍छा समय चाहिए होता है। विराट को टी20 क्रिकेट बेहद पसंद है। लेकिन समय को देखते हुए विराट को अपने शरीर को बचाने की जरुरत है। उसकी उम्र 34 साल है ना? विराट आसानी से अभी करीब 6 से 8 साल तक खेल सकता है।

अगर विराट ने 30 या 50 टेस्‍ट मैच और खेल लिए तो मुझे पूरा यकीन है कि विराट इनमें 25 शतक लगा सकता है।' शोएब अख्तर ने साथ ही कहा कि, 'विराट कोहली मजबूत है और वो पंजाबी है। यह बहुत अच्‍छी बात है कि वो शानदार फॉर्म में है। क्रिकेट में विराट का समय बहुत अच्‍छा चल रहा है। इसलिए विराट को ध्‍यान रखना चाहिए और 100 शतक के आंकड़ें को पार करने के बारे में सोचना चाहिए।'

calender
21 March 2023, 06:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो