कप्तानी के तौर पर जडेजा की पहली पसंद बने श्रेयस अय्यर
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है। लेकिन कप्तानी के तौर पर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा की पहली पसंद श्रेयस अय्यर बने है।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं इन दोनों सीरीज से शिखर धवन को बाहर किया है पिछली कई सीरीजों से शिखर धवन को वनडे टीम में जगह मिल रही थी और एक-दो सीरीज में तो उन्होंने कप्तानी भी की है। लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा के बाद कई सवाल उठने लगे है। टीम इंडिया के कप्तान को लेकर कई दिग्गज अपनी-अपनी राय दे चुके है।
इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने कहा कि "वे टीम इंडिया के कप्तान को तौर पर श्रेयस अय्यर एक बेहतर विकल्प हो सकते है। एक टीवी शो में बात करते हुए अजय जडेजा ने कहा कि, श्रेयस ने सिर्फ एक या दो बार अच्छी पारियां नहीं खेली हैं बल्कि कई बार ऐसा किया है। चोट से वापसी के बाद वह शॉर्ट-पिच गेंदबाजी के खिलाफ अपनी खामियों को दूर करने में सफल रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, "जब आप अपनी किसी कमजोरी को दूर करना जानते हैं तो फिर दूसरे लोगों को पीछे छोड़ सकते हैं। दो-तीन साल पहले तक अय्यर को अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। अचानक से 12 कप्तान इंडियन क्रिकेट में आ गए हैं लेकिन अय्यर की खास बात ये है कि वो लगातार रन बना रहे हैं।"
बता दे, साल 2022 में श्रेयस अय्यर ने 17 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है और इसमें उन्होंने 60 से भी अधिक की औसत से 724 रन बनाए हैं। जो किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा साल 2022 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर है। टेस्ट में भी श्रेयस का प्रदर्शन इस साल काफी कमाल का रहा है।
ये खबर भी पढ़ें............
IND vs SL: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शिवम मावी, मुकेश कुमार को मिली जगह, पंत-राहुल बाहर