शुभमन गिल ने हासिल की खास उपलब्धि, विराट समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

तीसरे मैच में शुभमन गिल ने 116 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने 14 चौके और 2 छक्के लगाए थे। वहीं इस मैच में शुभमन गिल ने एक बेहद ही खास उपलब्धि को अपने नाम किया। बता दें, शुरुआती 20 वनडे मैचों में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए है। अभी तक गिल ने 18 वनडे मैच खेले है और 18 मैचों में ही उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर लिया।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। इस मैच को भारतीय टी ने 317 रनों से जीता था। यह भारत की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत थी और भारत नें वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रन बनाए थे। भारत की तरफ से शुभमन गिल और विराट कोहली ने शानदा शतक जड़े थे।

तीसरे मैच में शुभमन गिल ने 116 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने 14 चौके और 2 छक्के लगाए थे। वहीं इस मैच में शुभमन गिल ने एक बेहद ही खास उपलब्धि को अपने नाम किया। बता दें, शुरुआती 20 वनडे मैचों में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए है। अभी तक गिल ने 18 वनडे मैच खेले है और 18 मैचों में ही उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर लिया।

18 वनडे मैचों में अब शुभमन गिल ने 59.6 की औसत और 103.7 के शानदार स्ट्राइक रेट से 894 रन बना लिए है। हालांकि उनके पास अभी तो मैच बाकी है। बता दें, गिल से पहले श्रेयस अय्यर इस सूची में पहले स्थान पर थे श्रेयस अय्यर ने शुरुआती 20 वनडे मैचों में 46.35 की औसत और 101 के स्ट्राइक रेट से 788 रन बनाए थे। इसके अलावा शिखर धवन ने 783 रन बनाए है। विराट कोहली के नाम शुरुआती 20 वनडे मैचों में 760 रन है।

अब शुभमन गिल ने 18 मैचों की 18 पारियों में यह कारनामा करके सबकों पीछे छोड़ दिया है। बता दे, श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज शुभमन गिल के लिए काफी शानदार रही है पहले मैच में गिल के बल्ले से 70 रन निकले थे वहीं दूसरे मैच में वे जल्दी आउट हो गए थे लेकिन फिर उन्होंने तीसरे वनडे में धामेदार शुरुआत करते हुए शानदार शतक ठोका। गिल के वनडे करियर का यह दूसरा शतक था।

ये खबर भी पढ़ें............

Viacom18 Media ने खरीदा महिला आईपीएल के प्रसारण का अधिकार

calender
16 January 2023, 02:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो