SL vs AFG: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

टी20 विश्व कप 2022 में मंगलवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को श्रीलंका ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

T20 World Cup 2022 SL vs AFG: टी20 विश्व कप 2022 में मंगलवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को श्रीलंका ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली। वहीं, उसमान 27 और इब्राहिन ने 22 रनों का योगदान दिया।

वहीं, श्रीलंका ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हसरंगा ने 4 ओवर में 13 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा लाहिरु ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद 145 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल करके 6 विकेट से जीत दर्ज की।

श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए धनंजय डी सिल्वा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 42 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कुशल मैंडिस ने 25 रनों का योगदान दिया। वहीं, अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राशिद खान और मुजीब ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा कोई ओर बल्लेबाज विकेट नहीं ले पाया।

और पढ़ें.............

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पांड्या के हाथ आई कमान

calender
01 November 2022, 01:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो