दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 58 रन की आसान जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो की 55 गेंदों पर नाबाद 96 रन की शानदार पारी की बदोलत तीन विकेट पर 207 रन बनाए।
रोसो ने अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए। इंग्लैंड के सामने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने की चुनौती थी, लेकिन उसकी टीम 16.4 ओवर में 149 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके।
इंग्लैंड ने बुधवार को खेला गया पहला मैच 41 रन से जीता था। तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को साउथम्पटन में खेला जाएगा। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 14 गेंदों पर 29 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। First Updated : Friday, 29 July 2022