भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी अब क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से रैना पहले ही संन्यास ले चुके थे लेकिन वे आईपीएल में खेलते नजर आते थे। जिसके बाद उन्होंने अब आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है। आईपीएल 2022 में रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। जिसके बाद से सबको लग रहा था कि रैना का अब आईपीएल करियर भी खत्म हो गया है। लेकिन अब उन्होंने इस बात पर भी मुहर लगा दी है।
साल 2022 में रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद उनका आईपीएल में खराब प्रदर्शन रहा था। ट्विटर पर रैना ने अपने संन्यास की जानकारी दी है। लेकिन पिछले दिनों उनको गाजियाबाद के आरपीएल क्रिकेट ग्राउंड में प्रेक्टिस करते हुए देखा गया था। क्योंकि रैना अब बाकी क्रिकेट के दिग्गजों के साथ रोड सेफ्टी सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
इसको लेकर रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मैं सबसे पहले 10 सितंबर से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलूंगा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई की लीग वालों ने भी संपर्क किया है। जैसे ही चीजें साफ होंगी, उसके बारे में भी बताऊंगा।'
सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 226 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 5 शतक और 36 अर्द्धशतक की बदौलत 5615 रन बनाए है। इसके अलावा उन्होंने 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उन्होंने 1604 रन बनाए है। टी20 रैना ने एक शतक जमाया है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 18 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 768 रन बनाए है इनमें एक शतक भी शामिल है। First Updated : Tuesday, 06 September 2022